Breaking News

एक साल में महिला महाविद्यालय की स्थापना,10 हज़ार को प्रति वर्ष रोजगार, महिलाएं होंगी तकनीकी स्किल- संजय प्रसाद यादव Establishment of women's college in one year, employment to 10 thousand per year, women will have technical skills - Sanjay Prasad Yadav

आदित्यपुर : आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर-दो के वार्ड नंबर- 32 स्थित रोड नंबर- 15 मैदान में गुरुवार शाम माइ बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण, कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव शामिल हुए। इससे पूर्व खरकई पुल से हज़ारो कार्यकर्ताओं ने दोपहिया वाहन पर सवार होकर जुलूस की शक्ल में श्रम मंत्री को कार्यक्रम स्थल तक सम्मान पूर्वक लाया। कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के साथ सम्मानित अतिथियों में रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड ग्रुप के चीफ़ पीपल्स ऑफिसर शक्तिपदो सेनापति, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद जायसवाल, टाटा वर्कर्स यूनियन के सचिव नितेश राज, उद्यमी सह समाजसेवी अनूप रंजन, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह, राजद महासचिव देव प्रकाश, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, एसएन यादव, कुमार बिपिन बिहारी समेत अन्य नेता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री से कोल्हान के औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में न्यूनतम मजदूरी, बोनस एवं अन्य श्रम कानून को सख़्ती लागू किए जाने की मांग की गई।

इस मौके पर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की माता- बहनो और वरिष्ठ नागरिको को उपहार देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने माता-बहनों व वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित करते हुए कहा कि सरकार के प्राथमिकता में शामिल योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिवर्ष 10 हज़ार महिलाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता रहेगी। इस योजना को जल्द ही कैबिनेट से अमलीजामा पहनाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए घरेलू खाद्य सामग्री, उत्पादों को झारखंड सरकार अपने मोहर के साथ पूरे देश- विदेश में ब्रांडिंग करेगी। सरकार महिलाओं को 10 हज़ार रुपये सहायता राशि और 35% की सब्सिडी देगी। मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड से पलायन रोकना हेमंत सोरेन सरकार की पहली प्राथमिकता है।

ज़ियाड़ा के वित्तीय अधिकार को वापस करने की तैयारी

एक सवाल के जवाब में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड औद्योगिक क्षेत्रीय विकास प्राधिकार, ज़ियाड़ा आदित्यपुर समेत अन्य प्रक्षेत्र में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र प्राधिकरण को दोबारा वित्तीय अधिकार वापस देने का सरकार के स्तर से  प्रयास होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसडी प्रसाद, राजेश्वर पंडित, मनोज चौरसिया, सकला मार्डी, अश्वनी कुमार सिंह, राजेश यादव, आशुतोष गुप्ता, ऋषि गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, राहुल राय, पृथ्वी नाथ शर्मा, मिथिलेश कुमार झा,आरके अनिल, प्रभास कुमार झा, मुकेश गिरी, अधिवक्ता संजय कुमार, विनोद जायसवाल, संतोष कुमार सिंह, सिमरन मेहरा, संजय कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close