Breaking News

जेएलकेएम के वार्ड-04 (दिगवार) अध्यक्ष राजेश कुमार और महासचिव बिट्टू कुमार हुए मनोनीत JLKM Ward-04 (Digwar) President Rajesh Kumar and General Secretary Bittu Kumar nominated

बोकारो(Bokaro) : झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, नगर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक वार्ड संख्या-04 दिगवार स्थित काली मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में जेएलकेएम के नगर अध्यक्ष पवन कुमार महतो, ज़िला महासचिव राजेश महतो उपस्थित थे। बैठक का संचालन नगर कोषाध्यक्ष अनिल कुशवाहा के द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य वार्ड संख्या 04 के महिला और पुरुष कमेटी का गठन करना रहा। नगर अध्यक्ष पवन महतो ने उपस्थित पार्टी के केंद्रीय, ज़िला और प्रखण्ड के प्रमुख पदाधिकारियों से साझा परिचर्चा कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी के उद्देश्यों के लिए काम करने की अपील की। साथ ही, प्रस्ताव में रामगढ़ में आगामी नगर निकाय चुनाव में पार्टी की लोकप्रियता को नये आयाम तक ले जाने पर प्रमुखता से निर्णय लिया गया। नगर क्षेत्र के कई अन्य संबंधित चुनौतियों और समस्याओं के लिए काम करने के प्रस्ताव भी तय हुए। बैठक में आपसी सहमति से वार्ड अध्यक्ष(पुरुष) राजेश कुमार, महासचिव बिट्टू कुमार, कोषाध्यक्ष आनन्द कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव रवि कुमार और अनिकेत कुमार बनाये गये। संरक्षक जीतन महतो और मीडिया प्रभारी सागर कुमार मनोनीत हुए।कार्यकारिणी समिति में राजू कुशवाहा, कुलदीप कुमार, लोकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, चंद्रलाल कुमार, अवधेश कुमार, विकास कुमार आदि को रखा गया है। बैठक में केंद्रीय महिला उपाध्यक्ष गुड्डी देवी, ज़िला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, ज़िला वरीय उपाध्यक्ष तीर्थनाथ महतो, ज़िला वरीय उपाध्यक्ष अनिल महतो, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश महतो, युवा मोर्चा के रोहित कुमार, माण्डू प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र कुमार, संजय कुमार, सन्नी कुमार, रवि गिरी, विकास कुमार, गुलाब गिरी, ओम प्रकाश कुशवाहा, रवि यादव सहित दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। नव निर्वाचित वार्ड अध्यक्ष राजेश कुमार ने नगर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं और सरकारी योजनाओं से वार्ड निवासियों को लाभ दिलाने संबंधी तमाम सम्भावनाओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि वर्तमान समय में जेएलकेएम सबसे मज़बूत विकल्प बनकर उभरा है और टीमवर्क के साथ नये कीर्तिमान बनाने की दिशा में समर्पित होकर काम करूँगा। ज़िला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने नवनिर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएँ देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close