Breaking News

अमरेंद्र कुमार सिंह बने डिवाइन मिशन महाविद्यालय के नए को-ऑर्डिनेटर, प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष डॉ0 अशोक कुमार ने कराया ताजपोशी Amarendra Kumar Singh became the new co-ordinator of Divine Mission College, Dr. Ashok Kumar, Chairman of the Management Committee, got the coronation done

जादूगोड़ा : नरवा पहाड़ स्थित डिवाइन मिशन महाविद्यालय, हितकु के नए को-ऑर्डिनेटर अमरेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया है। विद्यालय  महा प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष डॉ0 अशोक कुमार ने इनके नाम की घोषणा की। इस बाबत बुधवार को महाविधालय प्रांगण में प्रबंध समिति के चेयरमैन डॉ0 अशोक कुमार सिंह  की अध्यक्षता में बैठक हुई जहां सर्वसम्मति से कॉलेज का नया को-ऑर्डिनेटर अमरेंद्र कुमार सिंह को चुना गया। इससे पूर्व इस पद पर प्रियंका सिंह थी। बताते चलें कि  इस महाविद्यालय में इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स, बी0 कॉम, एम0 कॉम, डी0 फॉर्म के साथ-साथ ओपन यूनिवर्सिटी का 39 कोर्स संचालित होता है l प्रबंध समिति को बिश्वास है कि अमरेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा प्रशासनिक अनुभव का लाभ कॉलेज को प्राप्त होगा। विद्यालय प्रबंधन समिति ने नए दायित्व पर अमरेंद्र सिंह को बधाई व शुभकामनाएं दी।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close