◆बीते दो सालों से कैंसर से ज़िन्दगी व मौत के बीच कर रही थी संघर्ष, जादूगोड़ा मुक्ति धाम में होगा अंतिम संस्कार
जादूगोड़ा : यूसिल की एडिशनल मैनेजर (सिस्टम) सुष्मिता सिन्हा कैंसर से जंग हार गई। बीते दो सालों से वह ज़िन्दगी व मौत के बीच संघर्ष कर रही थी। बताया जाता है कि बीते कुछ महीने से यूसिल की महिला अधिकारी सुष्मिता सिन्हा का सीएमसीएच बेल्लूर (आंध्र प्रदेश) में इलाज चल रहा था। सोमवार की देर शाम उन्होंने वेल्लूर अस्पताल में अंतिम सास ली। वे यूसिल के उप महाप्रबंधक (कार्मिक व औद्योगिक सम्बन्ध) राकेश कुमार की पत्नी है। वेल्लूर अस्पताल से मृत सुष्मिता सिन्हा का शव हवाई मार्ग से कलकत्ता लाया गया है, जहां से सड़क मार्ग से जादूगोड़ा पहुंचेगी ।मंगलवार को जादूगोड़ा मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन से पूरे जादूगोड़ा में शोक की लहर दौड़ गई है।
0 Comments