●गर्भाशय, ग्रीवा, कैंसर समेत विभिन्न बीमारियों से बचाव का डॉक्टरो ने दिया टिप्स
जादूगोड़ा : यूसिल की तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के आसपास के ग्रामीण महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने को लेकर यूसिल ने एक अनोखी पहल की।बुधवार को ब्रह्मानंद अस्पताल और यूसिल के डॉक्टरों की ओर से तुरामडीह क्लब भवन में ग्रामीण चिकित्सा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शहरीकरण समेत जीवन शैली को लेकर होने वाली गर्भाशय, ग्रीवा कैंसर समेत विभिन्न बीमारियों जैसे संक्रामक बीमारियां, मानसिक स्वास्थ्य पर ब्रह्मानंद हॉस्पिटल व यूसिल के डॉक्टरो ने कई टिप्स ग्रामीणों दिए। कार्यक्रम का संचालन गिरीश गुप्ता ने किया।इस मौके पर डॉ0 अमित कुमार, डॉ0 एमके रजक, डॉ0 डी. भट्टाचार्य, बबीता साव, सीएसआर के मुख्य संयोजक जीतेश कुमार समेत कई वरीय अधिकारियों की पत्नियां समेत ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया।
0 Comments