◆सीताराम डैम में भव्य टुसु मेला आयोजित
आदित्यपुर : बांदो दारहा टुसू मेला कमेटी की ओर से अखान यात्रा के मौके पर सीतारामपुर फिल्टर प्लांट के समीप भव्य टुसू मेला का आयोजन किया गया। इस मेले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मेले में जिले के सरायकेला, गम्हरिया, आदित्यपुर समेत आसपास के इलाकों से एक से बढ़कर एक सुसज्जित टुसु प्रतिमायें पहुँची थी जिसका प्रदर्शन किया गया। इसमे प्रथम से पानवें स्थान पर आने वाली टुसू की प्रतिमाओं को क्रमशः 20 हजार, 15 हजार, 10 हजार, 5 हजार एवं 4 हजार रुपए प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। वहीं, छठे से दसवें स्थान तक आने वाली टुसू की प्रतिमाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बताया गया है कि स्थानीय ग्रामीणों की ओर से वर्ष1982 से प्रतिवर्ष यहां विराट टुसू मेला का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा कि टुसू पर्व झारखंड की प्राचीन धरोहर है। उन्होंने उपस्थित लोगों को टुसू पर्व की बधाई देते हुए भव्य और विराट मेला के आयोजन के लिए मेला कमेटी को भी धन्यवाद दिया। इस मौके पर गम्हरिया लैम्पस के अध्यक्ष बॉस्को बेसरा, गुरुचरण मुखी, गासो बेसरा, दासोराम बेसरा उर्फ डॉक्टर बेसरा, बासोराम बेसरा उर्फ भुन्डा बेसरा, मांझी बाबा रवि हांसदा, नाईके बाबा लखन बास्के, लालू बेसरा, बुधराम बेसरा, डॉक्टर टुडू, सुजीत महतो, समीर महतो, गुलिया बेसरा, बागुन बेसरा, आशिष पति, ईश्वर हेम्ब्रम, धान सिंह हाँसदा, मधुसूदन मार्डी, मंगल टुडू, बीरेन मार्डी, कृष्टो मार्डी, प्रेम मार्डी, दाखिन बेसरा, नूनाराम हाँसदा, चरण हाँसदा, गणेश हेम्ब्रम, बबलू बेसरा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 Comments