Breaking News

सामाजिक संस्था अस्तित्व ने लगाया ईस्ट प्लांट बस्ती मे नेत्र जांच शिविर Social organization Astitva organized an eye check-up camp in East Plant Basti

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था अस्तित्व की ओर से वर्मा माइन्स स्थित ईस्ट प्लांट बस्ती मे पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन अस्तित्व की जिला अध्यक्ष अन्नू चौबे के नेतृत्व में किया गया। शिविर मे लोगों की नेत्र जांच कर उन्हें उनकी समस्या के अनुसार चिकित्सीय सलाह दी गई। साथ हो, कई मरीजों को विशेष जांच के लिए अस्पताल रेफर  किया गया। इस शिविर में करीब 100 लोगों ने की नेत्र जांच की गई जिसमें 22 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया गया। बताया गया है कि मोतियाबिंद पीड़ितों को आगामी 4 फरवरी को अस्पताल ले जाया जाएगा और अगले दिन 5 फरवरी को उन्हें ऑपरेशन कर उनके घर छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान उनके रहने, खाने  और आने-जाने की सभी व्यवस्था निःशुल्क होगी।

बताते चले की अस्तित्व द्वारा पिछले सात सालों से लगातार नेत्र जांच शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर शहर के आसपास विभिन्न क्षेत्रों मे लगाया जाता रहा है जिससे मोतियाबिंद मुक्त झारखंड के निर्माण में संस्था सहयोग कर सके। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सह सचिव मीरा तिवारी, जिला अध्यक्ष अन्नू चौबे, सक्रिय सदस्य संगीता सोरेन, ममता चौबे, बिंदु देवी, सुजाता देवी, अरुणिमा पांडे, नागेंद्र सिंह, गंगाधर पांडेय, मनमोहन चौबे, प्रदीप झा, संजीव पांडेय, संतोष ठाकुर, राम कृष्णा राव, राजेश झा, राज किशोर शाही, कामेश्वर सिंह, कमलेश पाठक के अलावा बस्ती विकास समिति के सदस्य व पूर्णिमा नेत्रालय की टीम से सायरा नाज एवं नीलिमा रजक उपलब्ध थी।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close