सरायकेला : जिला पुलिस की ओर से सरायकेला स्थित टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सशत्र बल के डीआईजी कार्तिक एस उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआजी कार्तिक एस. ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस-पब्लिक के बीच की खाई को दूर करते हुए जनता के चेहरे पर मुस्कान लाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस दिन-रात जनता की सेवा करती हैं, मगर जनता अपने पुलिस पदाधिकारियों को जानते भी नहीं। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिला ही नहीं पूरे राज्य में नक्सली गतिविधि डाउनफॉल में है। वर्तमान में साइबर क्राइम का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसे रोकने के लिए लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने जिला पुलिस को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस जिले में साइबर क्राइम से निपटने के लिए थाना नहीं है, किन्तु आम लोग साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत अपने नजदीकी थाना में कर सकते हैं। उन्होंने झारखंड पुलिस की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह कार्यक्रम जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करेगी। उन्हान पिछल दिनों के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने पर जिला पुलिस की सराहना की। इस मौके पर कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर एसपी मुकेश कुमार लुणायत, एसडीपीओ डीएसपी मुख्यालय प्रदीप उरांव, एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, एडीपीओ चांडिल अरविंद कुमार बिन्हा, एसडीओ सदानंद महतो, डालसा सचिव तौसीफ मिराज सहित जिले के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments