Breaking News

बच्चों को आधुनिक सुविधा व शिक्षा मुहैया कराना पहली प्राथमिकता- सुनील सिंह Providing modern facilities and education to children is the first priority - Sunil Singh

जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकसाई के  27वें वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नृत्य कर मचाया धमाल, मंत्रमुग्ध हुए
लोग
जादूगोड़ा : जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकसाई का 27वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने नृत्य व प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। बताते चलें कि जेवियर पब्लिक स्कूल का 27वां वार्षिक उत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ एक यादगार पल भी बन गया जिसने हर किसी के दिलों को छू लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई जिसमें मुख्य अतिथि साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल की अध्यक्ष जयंती शांता, हाथिबिंधा पंचायत के मुखिया कृष्णा मुंडा, विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर शसुनील सिंह, गोविंदपुर ब्रांच की प्रधानाचार्या निभा सिंह, गोविंदपुर ब्रांच की निदेशक रूपा महतो, सुंदरलाल समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। इस मौके पर ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह के स्वागत संबोधन ने माहौल को और गरिमामय बना दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली  प्राथमिकता बच्चों को अधिक से अधिक आधुनिक सुविधा व गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना है। मुख्य अतिथि जयंती शांता और कृष्णा मुंडा ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी का मार्गदर्शन किया तथा कहा कि स्कूल के बच्चे सीनियर के मार्ग दर्शन में रहें। विद्यालय के एक छात्र का राज्य टॉपर बनने पर विद्यालय के ग्रुप डायरेक्ट सुनील सिंह की प्रशंसा की व बधाई दी। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की इस बात की भी सराहना किया कि अन्य विद्यालयों की तरह उन्होंने बच्चों की फीस नहीं बढ़ाई ताकि गरीब बच्चे भी शिक्षा के लाभ से वंचित न हो।अंत में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा और संस्कार के महत्व पर जोर दिया। इससे पूर्व विभिन्न कक्षाओं के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 11 की राज नंदनी को "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" का खिताब मिला।

सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने बटोरी तालिया
माँ जगदम्बे की स्तुति के साथ शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने खूब तालिया बटोरी। बच्चों ने नृत्य, संगीत, काली माँ थीम, स्किट और बॉलीवुड थीम ने सभी का दिल जीत लिया। रेट्रो थीम पर आधारित नृत्य ने न केवल पुराने दौर की याद दिलाई बल्कि इस बात का भी प्रमाण दिया कि बच्चों की कला में भावनाओं की गहराई होती है। देशभक्ति थीम ने मातृत्व की भावना को उजागर किया और सभी के हृदय को छू लिया। इस पूरे कार्यक्रम की सफलता में अभिभावक और शिक्षक गुप्त नायक रहे। कार्यक्रम की सफलता में जेवियर पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील  सिंह व उनकी पूरी टीम ने अहम योगदान दिया। प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मिठाई वितरण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close