Breaking News

पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह के नेतृत्व में गम्हरिया के नए थाना प्रभारी का किया गया स्वागत The new police station in-charge of Gamhariya was welcomed under the leadership of former councilor Siddhnath Singh

गम्हरिया : गम्हरिया के नए थाना प्रभारी कुणाल कुमार का पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें बुके और अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी के साथ क्षेत्र में विधि व्यवस्था और पेट्रोलिंग पर वार्ता कर नए थाना प्रभारी की यहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। इस मौके पर अमरेश ईश्वर, कमलदेव राय, पिंटू यादव, राजकुमार यादव, श्याम सुंदर साह, रामजी यादव आदि भी मौजूद थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close