Breaking News

टायो कॉलोनी के प्रभावितों से मिलकर विधायक जयराम महतो ने समस्याएं सुनी, दिया हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने आश्वासन MLA Jairam Mahato met the affected people of Tayo Colony, listened to their problems and assured to provide all possible assistance

गम्हरिया : टाटा स्टील की गम्हरिया स्थित बंद पड़ी अनुषंगी इकाई टायो कंपनी के फ्लैट्स धराशायी होकर गिरने की सूचना पर डुमरी के विधायक जयराम महतो गुरुवार को प्रभावितों से मिलने कॉलोनी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फ्लैट धराशायी होने से प्रभावित होकर सड़कों पर रात गुजार रहे परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही, उन्होंने प्रभावितों को हरसंभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जयराम महतो ने फोन पर उपायुक्त, गम्हरिया के अंचल अधिकारी और टाटा प्रबंधन के अधिकारियों से वार्ता कर सड़कों पर रात गुजार रहे परिवारों को अविलंब दूसरे फ्लैट में रखने से संबंधित निर्देश दिया। इस पर टाटा प्रबंधन के अधिकारियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। विधायक जयराम महतो ने मौके से ही सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला से फोन पर प्रभावित परिवारों को उचित तौर पर व्यवस्थित करने की बात कही। इस पर उपायुक्त ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और गम्हरिया अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि परिवारों को वहां से दूसरे मकान में शिफ्ट करने की कवायद जल्द पूरा करें। इससे पूर्व डुमरी विधायक जयराम महतो के वहां पहुंचने पर सड़कों पर रात गुजार रहे लोगों ने उनसे गुहार लगाते हुए उचित हक दिलाने की मांग करते हुए अपना दुखड़ा सुनाया। प्रभावित महिलाओं ने बताया कि वे अपने छोटे-छोटे बच्चे और युवा बेटियों के साथ विगत चार दिनों से रात में खुले आसमां के नीचे सड़क किनारे राह रहे हैं। किंतु, स्थानीय प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की ओर से उन्हें व्यवस्थित करने की कोई कबायद शुरू नहीं की गई है। प्रभावितों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा उन्हें तत्काल रहने के लिए जो फ्लैट उपलब्ध कराया जा रहा है वह भी जर्जर अवस्था में है। उन फ्लैटों में कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जान जोखिम में रखकर वहां रहना संभव नहीं है। इस पर विधायक जयराम महतो ने उन्हें हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके पर काफी संख्या में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close