गम्हरिया : प्रखंड अंतर्गत रापचा पंचायत के पिंड्राबेड़ा मौजा में पूर्व सैनिक कर्नल आरपी सिंह द्वारा करीब दो एकड़ जमीन को अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने किया है। इसको लेकर शुक्रवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल गम्हरिया अंचलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ अरविंद कुमार बेदिया ने शीघ्र ही कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जामुक्त कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुखिया सोखेन हेंब्रम, माझी बाबा देव मार्डी, उदय मार्डी, भोमरा माझी आदि शामिल थे।
0 Comments