Breaking News

कानू जागरण मंच का पारिवारिक सम्मेलन सह वनभोज सम्पन्न Kanu Jagran Manch's family conference cum forest feast concluded

गम्हरिया : कानू जागरण मंच जमशेदपुर का वार्षिक पारिवारिक सम्मेलन सह वनभोज रविवार को गम्हरिया के देवनगरी में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पटना से समाज के सदस्य गणेश कानू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गढ़वा कानू विकास संघ के अध्यक्ष राम बहादुर साह व सचिव प्रमोद कुमार उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने सामाजिक उत्थान के लिए कई बहुमूल्य सुझाव दिया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम यूसीआईएल जादूगोड़ा के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक रवीन्द्र कुमार को उनके विशेष योगदान के लिए स्मारक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज के शैक्षणिक, बौद्धिक और नैतिक विकास पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस दौरान बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन के लिए कई खेल व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तत्पश्चात मंच द्वारा वृद्धाश्रम में किए गए फल वितरण, गांधी आश्रम में आहार सेवा और जमशेदपुर ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर के बैनर का प्रदर्शन किया गया। सेTह ही, प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा मंच के कार्यक्रमों के आयोजन मे विशेष रूप से योगदान देने वाले चयनित सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंच के संरक्षक संत साव, राम लाल, कृष्ण कुमार गुप्ता, अध्यक्ष आरके शशि, उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, महासचिव उपेन्द्र कुमार, सचिव शम्भू कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रज किशोर, पिकनिक प्रभारी विनय भास्कर, रामानंद साह, अजय साह, कार्यकारिणी सदस्य अखिलानंद गुप्ता, जयशंकर प्रसाद, कमल किशोर, फुलेश्वर साह, अनिल कुमार, मुनेश्वर साह आदि उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close