Breaking News

उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने औद्योगिक क्षेत्र में तत्काल अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित करने का दिया निर्देश, पुरेन्द्र ने जताया आभार Industry Minister Sanjay Prasad Yadav gave instructions to immediately suspend the encroachment removal campaign in the industrial area, Purendra expressed gratitude

आदित्यपुर : राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में क्षेत्रीय कार्यालय जियाडा द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को ठंड के मौसम और टुसू पर्व को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियो को तत्काल स्थगित करने का आदेश दिया है। इस संबंध में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव से गरीब दुकानदारों को उजाड़ने से पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय जियाडा को गरीब दुकानदारों की सूची बनाने एवं भविष्य में जियाडा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न फेज में आवश्यकतानुसार दुकान का निर्माण कर प्राथमिकता के आधार पर गरीब दुकानदारों को आवंटित किए जाने का अनुरोध किया था। उन्होंने मंत्री को गरीब दुकानदारों की ओर से तत्काल अतिक्रमण हटाओ अभियान रोके जाने पर आभार प्रकट किया है।पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव औद्योगिक क्षेत्र के विकास के साथ-साथ गरीब दुकानदारों को भी व्यवस्थित करने के प्रति संकल्पित है। इससे जियाडा का राजस्व भी बढ़ेगा और औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लाखों लाख मजदूरों की ज़रूरतें भी पूरी होगी।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close