Breaking News

बैठक में सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा कर दिए गए कई दिशा निर्देश In the meeting, the work of all the departments was reviewed and many guidelines were given

गम्हरिया : प्रखंड परिसर सभागार में प्रखंड एवं अंचल अंतर्गत आने वाले सभी विभागों के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिता टुडू ने किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, उप प्रमुख मोहम्मद क़याम हुसैन समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान प्रखंड एवं अंचल अंतर्गत आने वाले सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा उन विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी पंचायत में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी पंचायत के प्रतिनिधियों को दिया जाना आवश्यक है ताकि उसकी मोनिटरिंग और गुणवत्ता की जांच समय पर की जा सके।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close