गम्हरिया : गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार (40) की बीते शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उनके बड़डीह गांव में हुई। मिली जानकारी के अनुसार, सोनू सरदार गांजिया ग्राम में आयोजित एक बर्थडे समारोह से लौट रहे थे। जब वह अपने स्कूल के पास पहुंचे, तब पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। सरायकेला सदर अस्पताल में शव की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए उसे एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया। अपराधियों द्वारा उनकी पीठ, सीने और कनपट्टी में कुल सात गोलियां मारी गई थी। कनपट्टी में इतना सटाकर गोली मारी गई थी कि वह आरपार हो गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है। घटनास्थल से पुलिस ने सात खोखा भी बरामद किया है। सोनू सरदार पारा शिक्षकों के बीच एक प्रमुख नेता थे। उनकी हत्या से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों और पारा शिक्षक संघ ने घटना की उच्चस्तरीय जांच और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। सोनू सरदार की हत्या ने इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। वाहन की सीट पर ही उनके पीठ में लगी गोली से यह भी शंका जाहिर किया जा रहा है कि हत्यारा उनके साथ ही वाहन की पिछली सीट पर बैठा था। इससे यह भी शंका व्यक्त किया जा रहा है कि हत्यारों में उनके पहचान का भी कोई शामिल है और सोनू सरदार के साथ ही उनके वाहन में बैठे थे। बताया जाता है कि पारा शिक्षक होने के साथ साथ वे जमीन का कारोबार भी करते थे। पुलिस को शक है कि किसी जमीन मामले में ही उनकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस सभी विन्दुओ पर जांच कर रही है। इस हत्या के बाद शनिवार की सुबह काफी संख्या में ग्रामीण गम्हरिया थाना पहुंचे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इधर, घटना की सूचना पाकर सरायकेला एसडीपीओ भी गम्हरिया थाना पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments