गम्हरिया : नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में तृतीय पेफी गेम्स के तहत नेशनल कराटे चैंपियनशिप-2024 में झारखंड का शानदार प्रदर्शन रहा। इस चैंपियनशिप में झारखंड के कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर सात पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में विद्या ज्योति स्कूल, गम्हरिया के यशराज सिंह ने स्वर्ण पदक एवं सुशांत दास ने रजत पदक जीतकर प्रदेश समेत जिला व विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। इसके अलावा विद्यालय के छात्र आकाश, सुमन और सुदीप्तो ने भी कांस्य पदक जीते जबकि नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर के दीपम कुंडू ने स्वर्ण पदक और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के विजेता शर्मा ने रजत पदक जीता। इस आयोजन में राज्य पेफी कराटे कोच के रूप में सेंसेई अमित कुमार झा और टीम मैनेजर के रूप में अंशु झा ने अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने झारखंड के सभी पदक विजेताओं और पूरी टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दिया है।

0 Comments