Breaking News

विज्ञान सह कला प्रदर्शनी में बच्चो ने किया अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन Children displayed their amazing talent in science and art exhibition

गम्हरिया : कांड्रा स्थित गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में काफी संख्या में बच्चो ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है और उनके मेधावी होने का प्रमाण मिलता है। कहा कि इस प्रदर्शनी में वैज्ञानिक एवं कलात्मक सोच का अदभुत संगम है। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक गोकुल बर्मन ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ गुणात्मक विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन कृत संकल्पित है। इसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्या सतपाल कौर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा स्वनिर्मित वैक्यूम क्लीनर, वाटर प्यूरिफायर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एटीएम समेत कई अत्याधुनिक यंत्रों के नमूने का प्रदर्शन किया गया जिसकी काफी सराहना की गई। मौके पर मौजूद अन्य अतिथियों में आरपीएफ प्रभारी अस्मित वर्मा, समाजसेवी राम महतो आदि ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार, दिवाकर मिश्रा, शिक्षिका पूर्णिमा महंती, नमिता मिश्रा, अमित कुमार, प्रियंका, रिंकू रितिक, रीता, एल्बीना, रूमा, शोभा, अनुश्री, संध्या, हरदीप एवं रजनी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close