●एसपी-डीसी को जानकारी देकर की कार्रवाई की मांग
साहिबगंज : चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कु के ख़िलाफ़ भद्दी गाली व जान से मार-मरवा देने की धमकी देते हुए खनन कार्यालय के सीढ़ी पर से ही भगा देने का अत्यंत ही गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी सुचना तत्काल दुरभाष से जिले के डीसी-एसपी व जिरवाबाड़ी थाना को देते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस बाबत डीसी-एसपी ने घटना की लिखित शिकायत देने को कहा है। अरशद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जब खनन कार्यालय में दिए आवेदन पर कार्रवाई की जानकारी लेने जैसे ही कार्यालय के सीढ़ी पर चढ़े, वैसे ही खनन पदाधिकारी किस्कु ने आकर भद्दी-भद्दी गालियां दी व दुर्व्यवहार किया तथा जान से मरवा देने की धमकी देते हुए सीढ़ी पर से ये कहते हुए भगा दिया की आइंदा से अगर इधर दिखाई दिए तो बहुत ही बुरा अंजाम होगा। बताते चले कि डीएमओ किस्कु व अरशद नसर के बीच पांच माह पूर्व भी विवाद हुआ था.जिसको लेकर दोनों पक्ष ने जिरवाबाड़ी थाना में आवेदन दिया था। उस मामले में अभी अनुसंधान चल रहा है।
0 Comments