Breaking News

जमशेदपुर की दो सगी बहनो की हत्या में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद कई राज अभी भी दफन After the arrest of a person in the murder of two real sisters of Jamshedpur, many secrets are still buried

डबल मर्डर केस में अन्य कई लोगों की तलाश जारी: डीएसपी
जादूगोड़ा : जमशेदपुर के बर्मामाइंस की रहने वाली दो सगी बहनों की हत्या कर बीते 14 नवंबर को जादूगोडा स्थित नरवा पहाड़ गुरा नदी में फेके जाने के मामले में सेवानिवृत्त आरपीएफ कर्मी दीनाकांत ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की इस सफलता का लोग प्रशंसा कर रहे हैं। इधर, इस डबल हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस उपाध्यक्ष संदीप भक्त ने कहा कि दोनों सगी बहनों की हत्या का कई राज अभी भी दफन है जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम बनाकर काम  कर रही है। उसका परिणाम जल्द सामने आएगा। उन्होंने खुलासा किया कि इस हत्या में मात्र पूर्व आरपीएफ कर्मी दीनाकांत ठाकुर ही शामिल नहीं है बल्कि कई लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि इसमें उपयोग में लाए गए वाहन व हत्या में उपयोग किए गए हथियार को भी पुलिस जल्द बरामद कर लेगी। घटना के बाबत बताया जाता है कि जमशेदपुर के बर्मामाइंस की रहने वाली दो सगी बहने पुष्पा (60) व  प्रतिभा दास( 45) का परसुडीह निवासी सह सेवानिवृत्त आरपीएफ के साथ पूर्व में पारिवारिक संबंध था। इस बीच पुष्पा दास से आरोपी दीनाकांत ठाकुर ने उधार में कई बार पैसे लिए लेकिन वापस नहीं किया।पैसे को लेकर दबाव बढ़ा तो पूर्व आरपीएफ कर्मी दीनाकांत ठाकुर ने खतरनाक कदम उठाया और अपने ही घर पर दोनों ही बहनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मामले का राज नहीं खुले, इसकी उसकी छोटी बहन प्रतिभा दास की भी हत्या कर दोनों शव को जादूगोड़ा के गुरा नदी में फेक दिया। जादूगोड़ा पुलिस को तीन सप्ताह बाद इस मामले को खुलासा करने में सफलता मिली। इस टीम में डीएसपी संदीप भक्त, जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल, आंनद मरांडी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close