●नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जनता की चिरपरिचित मांगें जल्द करे पूरा करने की मांग,नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि को दी बधाई
साहिबगंज : चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा की करारी हार को जनता की जीत करार देते हुए ओझा के दस साल के कार्यकाल को बुरी तरह से नकारते हुए कहा कि इनके घमंड व अहंकार को जनता ने बुरी तरह से कुचल कर रख दिया। जनता ने इनके नफरती व जहरीले बोल को नकारते हुए मुहब्बत के परचम को क्षेत्र में लहराने का काम किया है। साथ ही, अरशद ने झामुमो के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि को बधाई देने के साथ ही अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जनता की चिरपरिचित मांग राजमहल में गंगा पुल बनवाने, राजमहल अनुमंडल को जिला बनवाने, तीनपहाड़ को प्रखंड बनवाने, पूर्वी व पश्चिमी रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज़ बनवाने, चाय समाज को एससी में शामिल करवाने, खास महाल काला कानून को समाप्त करवाने, पत्थर व क्रशर उद्योग को जीवित करने, मंडल रेल कार्यालय की स्थापना करवाने, अनसर्वे भूमि का सर्वे करवाने, गंगा कटाव का स्थाई समाधान करवाने, घर-घर सप्लाई पानी पहुंचाने, बंद अपर इंडिया व दानापुर-राजगीर ट्रेन को चालु करवाने, किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था करवाने, क्षेत्र में चरमराई व बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क आदि व्यवस्था को ठीक करवाने आदि की मांगो को पूरा करवाने की मांग किया। उन्होंने कहा कि इन मांगों को पूरा नहीं कराया गया तो आंदोलन का बिगुल फुंका जाएगा।
0 Comments