Breaking News

पत्नी व डेढ़ वर्षीय बेटे का हत्यारोपी अशोक महतो को पुलिस ने किया गिरफ्तार Police arrested Ashok Mahato, accused of murdering his wife and one and a half year old son

चांडिल : बीते 17 नवंबर को चौका थाना क्षेत्र के कुरली गांव में डेढ़ साल के पुत्र एवं उसकी मां की हत्या का आरोपी अशोक महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विदित है कि चौका थाना क्षेत्र के कुरली में अशोक महतो की 22 वर्षीय पत्नी मधुमिता महतो और उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र रोहित महतो की लाश उसके कमरे में बीते 18 नंवबर की सुबह मिली थी। उस हत्या के बाद से मृतका का पति अशोक कुमार महतो घर से फरार था। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों शवों को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच शुरू की थी। इसी क्रम में फरार आरोपी अशोक महतो को 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने चांडिल थाना क्षेत्र के काली मंदिर फदलोगोड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके पास से एक आईफोन-14 मोबाइल फोन बरामद किया है। इस संबंध में चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि मृतका के पिता चांडिल थाना क्षेत्र के रावताड़ा निवासी सत्यनारायण महतो ने चौका थाना में लिखित आवेदन देकर मृतका के पति अशोक कुमार महतो के विरुद्ध अपनी ही पत्नी एवं बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ किया। हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत द्वारा चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था। उंक्त दल द्वारा बुधवार को उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी अशोक महतो ने अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार में हो रहे कलह के चलते उसने अपनीय पत्नी व बच्चे की हत्या कर दी और घर से फरार हो गया। छापामारी दल में चौका थाना प्रभारी पुअनि बजरंग महतो, पुअनि दीपक कुजूर, आरक्षी महादेव प्रसाद साहू और चालक हवलदार अजय कुमार सिंह शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close