Breaking News

एनडीए प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने सपरिवार किया मतदान NDA candidate Ramchandra Sahis voted with his family

पटमदा : जुगसलाई विधानसभा के एनडीए समर्थित  प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने बोड़ाम प्रखंड स्थित अपने  पैतृक गांव मुचीडीह के बूथ संख्या 47 में धर्मपत्नी सरस्वती सहिस पुत्र सत्यजीत सहिस ने मतदान किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बेहतर झारखंड की कल्पना को लेकर आजसू और भाजपा नेतृत्व में सरकार बनेगी । जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है और इस आशीर्वाद से जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और जुगसलाई में केला का बगान खिल गया है और इस विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे रामचंद्र सहिस के साथ उनकी पत्नी सरस्वती सहिस और ज्येष्ठ पुत्र सत्यजीत सहीस ने भी मतदान किया और अपने जीत के प्रति आश्वस्त दिखाया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close