कांड्रा : गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में विगत कुछ दिनों से रात्रि के समय हाथियों का झुंड देखा विचरण करते देखा जा रहा है। इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। बीते गुरुवार की रात हाथियों के झुंड द्वारा उंक्त गाँव मे जमकर उत्पात मचाया गया। उन हाथियों द्वारा रात भर उत्पात मचाते हुए कई एकड़ खेतों में लगी धान के फसल को खाकर और रौंद कर बर्बाद कर दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के आसपास घने जंगल रहने के कारण हाथियो का झुंड दिन के समय उस जंगल से उतर कर खेत और गांव के नजदीक पहुँच जा रहे है। इससे लेकर ग्रामीणों में भय का माहोल है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के बावत वन विभाग के पदाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था। किन्तु, उनके द्वारा अबतक इसको भगाने के लिए कोई पहल नहीं किए जाने से ग्रामीण दहशत के साये में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उन्होंने कड़ी मेहनत कर अपने खेत में धान की फसल लगाई थी, किन्तु हाथियों के झुंड द्वारा उनकी फसल को बर्बाद कर दिया गया जिससे उनके समक्ष गम्भीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। बताया गया है कि हाथियों के झुंड द्वारा उंक्त गाँव के विलोम किस्कू, गुरुचरण मांझी, गुरुवारी मझिआईंन,रविन्द्र मांझी, फुचु मांझी, सोमचांद किस्कू आदि के सैकड़ो एकड़ खेत मे लगे धान के फसल को नष्ट कर दिया गया।
0 Comments