Breaking News

भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को आदिवासियों का मिला बंपर वोट, जनरल वोट और भाजपा की बी टीम का भीतरघात बना हार का कारण BJP candidate Babulal Soren got bumper votes from tribals, general vote and sabotage by BJP's B team became the reason for defeat

वोट बढ़ा है, हारा नहीं,जीत हुई है- बाबूलाल सोरेन
जादूगोड़ा : भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के हार के बावजूद हौसले बुलंद हैं। चुनाव परिणाम आने के दुसरे दिन रविवार को भी जादूगोड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच वे पहुंचे और यूसिल अस्पताल जादूगोडा में ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, रघु  टुडू, लखन हांसदा समेत अन्य  पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं संग चुनाव परिणाम पर  चर्चा की। इस दौरान वे इस बात से काफी प्रसन्न दिखे कि झामुमो प्रत्याशी राम दास सोरेन के गढ़  वाले क्षेत्रों में आदिवासियों वोटरों को धीर धनुष की जगह भाजपा के पक्ष में मतदान करने में सफलता मिली। कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में उन्हें बंपर वोट मिला जबकि धालभूमगढ़, गालूडीह, घाटशिला, मुसाबनी में भाजपा के जनरल वोट  उनसे खिसक गए जो भाजपा के वोट थे। इसके अलावा भाजपा की बी टीम के भीतरघात को चुनाव परिणाम उनके विपरीत आने का कारण उन्होंने माना। इस बाबत भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने कहा कि राजनीतिक में सेवा भावना की सोच को लेकर उतरा था ।यह अभियान हार के बाद भी उनके जीते-जी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें 75,287 मत मिले जबकि झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन को 97261 मत मिले। दोनों के बीच करीबन 22 हजार वोट का अंतर है जो जनरल वोट है। उनके अपने थे जो भाजपा की बी टीम के भीतरघात की वजह से खिसक गया व हार का मुंह देखना पड़ा। अन्यथा उनकी जीत घाटशिला विधानसभा से निश्चित थी। आने वाले दिनों में इसका समाधान ढूंढ कर पार्टी को मजबूत करेंगे और दोबारा 2029 में आगामी विधानसभा चुनाव लड़कर झारखंड विधानसभा पहुंचेंगे। अंत में उन्होंने कहा किउनका वोट बढ़ा है जिसकी वजह से मैं हारा नहीं बल्कि जीत हुई।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close