आदित्यपुर : अदित्यपुर के वार्ड 17 स्थित शिव काली कलश मंदिर में मां काली पूजनोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। शुक्रवार को काली पूजा के अवसर पर भक्तों के बीच भोग वितरण किया गया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया। बताया गया है कि इस मंदिर में प्रत्येक माह अमावस्या पूजन के बाद रात्रि में भोग वितरण किया जाता है। साथ ही, कार्तिक मास के अंत में आंवला पूजन होता है। अक्षय नवमी के दिन भी भक्तों के बीच भोग खिलाया जाता है।
इसके आयोजन में पूजा कमेटी के अध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर, मनोज तिवारी, मनोज अग्रवाल, जतन कुमार अप्पू, आरएन प्रसाद, कैलाश पाठक, राजेश कुमार, वीरेंद्र यादव, कपिलदेव सिंह, उमेश दूबे, पंडित चंद्रभान पांडे, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, जवाहर लाल सिंह, संध्या प्रधान, ऋषभ कुमार समेत सभी सदस्यों का योगदान रहा।
0 Comments