Breaking News

कांड्रा, गम्हरिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भैया दूज Bhaiya Dooj celebrated with enthusiasm in Kandra, Gamharia

3 गम्हरिया : कांड्रा, गम्हरिया व आसपास के क्षेत्रों में भाई-बहनों के स्नेह का पर्व भाई दूज पारंपरिक रीति के अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर, आरती उतारकर व मिठाई खिलाकर उनकी लम्बी आयु, उन्नति और बेहतर भविष्य की कामना किया। वहीं भाइयों ने भी बहनों को आशीष व उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। हिन्दू धर्म के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि इस दिन बहन के घर भोजन करने से भाई की उम्र बढ़ती है। इससे उसके जीवन मे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस दिन भाई की लंबी आयु के लिए बहन यम की भी पूजा करती है। इस कारण इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है। बंगाली समुदाय द्वारा इसे भाई फोटा भी कहा जाता है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close