सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बूथों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। सभी बूथों पर प्रातः सात बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम पांच बजे समाप्त हुआ। इस दौरान शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में ज्यादा उत्साह देखा गया। शहरी क्षेत्रों के अधिकतर बूथों पर प्रातःकाल में भीड़ कम रही। लेकिन दिन के चढ़ने के साथ ही उन बूथों पर मतदाता के आने की सिलसिला शुरू हो गया। संध्या पांच बजे तक सरायकेला-खरसावां जिले का औसत मतदान 76.07 % हुआ। इसमे खरसावां विधानसभा सभा मे सर्वाधिक 78.71 प्रतिशत और सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 71.54% मतदान हुआ जबकि ईचागढ़ विस क्षेत्र में कुल 77.98% मत पड़े। पूर्वाह्न 11 बजे तक सरायकेला विस क्षेत्र में 49.10 प्रतिशत, ईचागढ़ विस क्षेत्र में 50.42 प्रतिशत और खरसावां विस क्षेत्र में 53.68 प्रतिशत मत पड़े थे। वहीं, दोपहर तीन बजे तक जिले का औसत मतदान 63.03 प्रतिशत रहा। इसमे ईचागढ़ विस क्षेत्र में 67.39 प्रतिशत, सरायकेला विस क्षेत्र में 63.57 प्रतिशत तथा खरसावां विस क्षेत्र में कुल 70.14 Alcohol मत पड़े थे।
इस दौरान कई बूथों पर बजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। इस प्रकार के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए वोलेंटियर की तैनाती भी की गई थी। इधर, शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ चाक चौबंद व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। झारखंड पुलिस के जवानों के साथ साथ भारी संख्या में सीआरपीएफ के महिला और पुरुष जवानों को भी बूथों पर तैनात किया गया था।
इधर, जिले के उपायुक्त रवि कुमार शुक्ला ने सरायकेला के सलगाडीह स्थित बूथ पर कतारबद्ध होकर मतदान किया। जबकि झीलिंगगोरा में पूर्व मख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन ने सपरिवार मतदान किया।
0 Comments