Breaking News

भाजपा ने 20 वर्षों तक झारखंड को लूटने का कार्य किया- हेमन्त सोरेन BJP worked to loot Jharkhand for 20 years- Hemant Soren

सरायकेला : चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गठबंधन दल के नेताओ और कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कांड्रा एसकेजी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के ऋण माफी से लेकर घर के बिजली बिल का माफी और महिलाओं व बेटियों के सम्मान के लिए कार्य कर रही है जो आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कांड्रा स्टेशन पर बन्द हुए ट्रेन के ठहराव को पुनः चालू किए जाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों से भाजपा घबरा गई है। इसलिए झूठे वायदे कर किसी तरह यहां के आदिवासियों को बरगलाकर किसी प्रकार सत्ता हथियाना चाहती है।

सीएम ने कहा कि 20 सालों तक इस राज्य को भाजपा सरकार ने लूटने का काम किया है। देश मे बड़े-बड़े बंदरगाह बनाकर वहां से चरस, गांजा अफीम झारखंड में उतारे जा रहे हैं, जो रातों-रात गायब हो जा रहे हैं। उसके पीछे ईडी सीबीआई नहीं लगती,क्योंकि ईडी, सीबीआई उनके इशारे पर नाच रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर गरीब गुरबा महिलाओं के खाते में साल में एक लाख रुपए भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मान सम्मान देने दिसंबर माह से प्रतिमाह मिलने वाले सम्मान राशि को बढ़ाकर ढाई हजार किया जा रहा है। वहीं, झारखंड एक ऐसा राज्य बनेगा जहां बिजली जलाने पर भी बिल नहीं देना होगा। उन्होंने राज्य के विकास के लिए झामुमो प्रत्याशी को वोट देने की अपील किया। इससे पूर्व चुनावी जनसभा को प्रत्याशी गणेश महाली और कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, प्रदेश महासचिव अजय सिंह, संजीव श्रीवास्तव, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ0 शुभेंदु महतो आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, राजू गिरी, मोहन कर्मकार, अमृत महतो, सन्नी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर चंद्र महतो, राजद नेता अर्जुन प्रसाद  यादव, प्रकाश कुमार राजू ,डब्बा सोरेन समेत काफी संख्या में महागठबंधन दल के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close