आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में जिला प्रशासन तथा नगर निगम प्रशासन की ओर से मतदाता पहचान पत्र जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया गया था। इस दौरान कई सम्मानित मतदाताओं ने नगर निगम को अपनी समस्याओं से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि नगर निगम की कई कमियां के कारण मतदाता सही समय पर अपना कीमती वोट अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि को नहीं दे पाते हैं। लोगों ने रास्ता का खराब होना, सही समय पर मतदाता पर्ची नहीं पहुंच पाना एवं अन्य सारी कमियां गिनाई। वहां कई ऐसे नागरिक थे जिनका अब तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पाया है। अपर नगर आयुक्त पारुल सिंह ने जनता की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिन कमियों के कारण मतदाता मतदान बूथ तक नहीं पहुंच पाते हैं, इस बार हम सब मिलकर उन कमियों को दूर करने का भरसक प्रयास करेंगे। इसके लिए हमें जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर बिजली, पानी एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा बनी रहेगी। साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाएगा। बताया कि दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर,
विशेष तौर पर वॉलिंटियर एवं सहयोगी उपस्थित रहेंगे। नगर निगम के द्वारा पिंक वोटिंग बूथ केंद्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से किसी भी तरह की कोई भी कमियां नहीं पाई जाएगी। बीएलओ को विशेष दिशा निर्देश दिया गया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर कैम्पियन करें। कहा कि जिन बूथों में सबसे ज्यादा मतदान होगा उन बूथों के बीएलओ को चुनाव के बाद नगर नियम की ओर से सम्मानित किया जाएगा। कुछ नागरिक ने इस प्रकार की बैठक प्रत्येक वार्डों में नगर निगम के द्वारा होना चाहिए इससे मतदाता बढ़ चढ़कर मतदान के लिए आगे आएंगे। इस मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त ने सुझाव दिया कि प्रत्येक वार्ड के सभी अपार्टमेंट से एक सम्मानित व्यक्ति का व्हाट्सएप नंबर लेकर सभी जनप्रतिनिधि दें जिससे चुनाव से संबंधित एक ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें कई तरह के समस्याओं के समाधान की बात होगी। अपर नगर आयुक्त पारुल ने मतदान से संबंधित आम नागरिको से कुछ सवाल भी किया गया। सही जवाब दिए जाने वाले दो लोगो ने कलम भेंट देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी को मतदाता जागरूक के लिए एक-एक स्टीकर दिया गया जिन्हें सभी के अपने-अपने मोबाइल में लगाने को कहा। है एवं मोबाइल का फ्लैश जलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। तत्पश्चात,सभी ने एक अच्छे मतदाता का काम कर एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनने का संकल्प लिया जिसमे नगर निगम के सभी पदाधिकारी, बीएलओ, जनप्रतिनिधि तथा कई वार्डों के नागरिक शामिल हुए। इस मौके पर नगर निगम नगर आयुक्त रवि प्रकाश, अपर नगर आयुक्त पारुल सिंह, पंकज झा, देवाशीष प्रधान, अजय कुमार, अजय वर्मा, जेई विशाल बाग, एआई अनिल भारती, वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, बीएलओ रूपा मुनका, मणि कुमारी मिश्रा, संजय कुमार सिंह, अजय कुमार, राजीव रंजन मिश्रा, वी0 शर्मा, कुंदन सिंह, अमित कुमार नागेलिया, आलोक कुमार, रमेश कुमार प्रसाद, केवी चौधरी, शमी कुमारी, सानिया बारिक, गुरुचरण सिंह, गोलकनाथ, रोहित रजक, विजय महतो, बंटी सिंह, अजीत कुमार, विश्वनाथ सिंह, देवाशीष दास, हारून रशीद, विशाल कुमार, चंद्र महतो गोप, आरती, नेहा कुमारी, शिल्पी पाल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 Comments