Breaking News

पहुंच पथ निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया आसंगी-इटागढ़ सड़क जाम Villagers blocked Asangi-Itagarh road demanding construction of access road

गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ़-आसंगी पुल बनकर तैयार हुए दो साल बीत जाने के बाद भी पहुंच पथ का निर्माण नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को उंक्त पुल को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पहुंच पथ बनाने की मांग की जा रही थी। आसंगी ईटागढ़ पुल जाम होने से नदी के उस पार स्थित कई गांवों तथा राजनगर प्रखंड से गम्हरिया और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र काम करने आने वाले सैकड़ों मजदूर फंसे रहे। पुल जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि दस साल के लंबे संघर्ष के बाद सरकार द्वारा पुल का निर्माण कराया गया। लेकिन कछुआ चाल की गति से पुल बना है। अब पुल बनकर तैयार हुए दो साल से भी अधिक समय बीत गया है, लेकिन ईटागढ़ व आसंगी दोनों तरफ एप्रोच सड़क नहीं बनाया गया है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एप्रोच रोड योजना पास होने के बाद भी इसे लंबित रखा गया है जो सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है। ईटागढ़ के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि पांच टर्म लगातार विधायक रहने और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने एप्रोच रोड के निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close