Breaking News

सांसद जोबा माझी समेत स्वजनों ने पुण्यतिथि पर देवेंद्र माझी को दी श्रद्धांजलि Relatives including MP Joba Majhi paid tribute to Devendra Majhi on his death anniversary

चक्रधरपुर : जल, जंगल, जमीन आंदोलन के प्रणेता देवेंद्र माझी के बलिदान दिवस पर सोमवार को स्वजनों समेत समर्थकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित सांसद जोबा माझी के आवास में समाधि स्थल पर जोबा माझी के अलावा पुत्र जगत माझी, उदय माझी, अर्जुन माझी, प्रदीप अग्रवाल, लखीराम हेम्ब्रम, टीपी सोरेन, अमृत माझी, दीपक माझी, राजेश शर्मा पुत्रवधू समेत समर्थकों ने समाधि स्थल पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की। आवास में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सांसद जोबा माझी समर्थकों के साथ गोइलकेरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने रवाना हुई।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close