कांड्रा : शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को कांड्रा पुलिस द्वारा सीआरपीएफ के महिला बटालियन के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। कांड्रा थाना प्रभारी अंजनि कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर से प्रारम्भ हुआ यह फ्लैग मार्च मुख्य मार्ग, कांड्रा बाजार, बस स्टैंड समेत स्टेशन चौक और क्षेत्र के प्रत्येक गली, मोहल्ले सहित अन्य जगहों पर भ्रमण किया। इस मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। कहा कि लोग मतदान के दिन भयमुक्त होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनें। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
0 Comments