सरायकेला : शुक्रवार को सरायकेला विधानसभा सीट से महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पूर्व उन्होंने वहां जुटे काफी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मिले। नामांकन दाखिला के बाद वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे। इस दौरान उनके साथ झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ0 शुभेंदु महतो, केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी और पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर महतो भी मौजूद रहे। उन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल किया है।
0 Comments