Breaking News

झालोकामो ने विधानसभा चुनाव में छह सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की JLKM candidates for six seats in the assembly elections

सरायकेला : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने राज्य के छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा किया है। ये सभी उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे। इसमें गिरिडीह के जमुआ विधानसभा सीट से रोहित कुमार दास, साहिबगंज के राजमहल विधानसभा से मोतीलाल सरकार, रांची के तमाड़ विधानसभा से दमयंती मुण्डा, सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला विधानसभा सीट से प्रेम मार्डी और पलामू जिले के छतरपुर विधानसभा से प्रीति राज को उम्मीदवार बनाया है। जबकि स्वंय गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अन्य विधानसभा सीट से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन ना कर अकेले ही अपने दमखम पर चुनाव लड़ेगी।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close