गम्हरिया : राजद के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की एक बैठक गम्हरिया स्थित कैम्प कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष गाजू साव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के प्रदेश महासचिव सह कोल्हान प्रभारी मनोज पांडेय ने कार्यकर्ताओं को तीनों जिले में महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुट जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड व पंचायत अध्यक्षों अपने अपने क्षेत्र मे महागठबंधन दल के प्रत्याशियों की जीत दिलाने हेतु जोर शोर से लग जाने को कहा ताकि राज्य में एक बार फिर महागठबंधन बनाने का मार्ग प्रशस्त हो सके। बैठक को पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया। बैठक में मुकेश झा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments