गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड पांच के पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह से निगम के प्रशासक को ज्ञापन सौंपकर दुर्गापूजा के मद्देनजर को टाटा-कांड्रा मुख्य पर खराब पड़े स्ट्रीट लाईट की मरम्मत कराने, विभिन्न वार्डो में साफ-सफाई कराने तथा गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक, भालोटिया रोड एवं दुर्गापुजा मैदान तक के ठेला व सब्जी बिक्रेताओ को बाजार के अन्दर शिफ्ट कराने की मांग किया है। बताया गया है कि गम्हरिया से आदित्यपुर तक कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट खराब है। इसके अलावा कई वार्डों में भी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ा है। साथ ही, गम्हरिया समेत कई जगहों पर पूजा पंडाल के आसपास कचरा जमा है। गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक से जगन्नाथपुर जाने वाला भालोटिया रोड एवं वार्ड 5 अंतर्गत दुर्गापूजा मैदान जाने वाला सर्विस रोड पुरी तरह अतिक्रमित है। इससे लोगो को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान के पास सर्विस रोड में जल जमाव होने से आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। अतः जनहित में इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है।
0 Comments