Breaking News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दशहरा पर्व आयोजन पर चर्चा Discussion on organizing Dussehra festival in a peaceful and harmonious environment in the meeting of the District Level Peace Committee

सरायकेला : दुर्गापूजा/दशहरा पर्व के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्र से आए पूजा समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्र की समस्याओं तथा उसके समाधान की जानकारी लिया। तत्पश्चात, संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने समिति के सदस्यों को सभी पंडालो में निश्चित रुप से सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने, महिला एवं पुरुष वॉलिंटियर्स को प्रतिनियुक्त करने तथा उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध कराने, पूजा पंडाल एवं विसर्जन के समय डीजे का उपयोग नहीं करने को कहा। इसके अलावा डीसी ने पूजा समिति के सदस्यों को आगजनी की समस्याओं से निपटने के लिए पूजा पंडाल के पास उचित मात्रा में बालू, पानी आदि का प्रबंध रखने का निर्देश दिया। उन्होंने लाइटिंग की व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं अतिरिक्त जनरेटर की भी व्यवस्था तथा अलग-अलग जगह पर सहायता केंद्र स्थापित करने, पूजा पंडाल में प्रवेश एवं निकासी हेतु महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने हाई कोर्ट के निर्देश पर डीजे बैन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में भड़काऊ अथवा अश्लील गाना  बजाने पर शख्त निर्देश है। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान भीड़-भाड़ की स्थिति में बच्चों के भटकने के मद्देनजर सभी पूजा समिति के सदस्यों को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का अच्छी तरह से इस्तेमाल करने एवं आने वाले लोगों को उनके बच्चों के पॉकेट में अभिभावक के संबंधित पते व फोन नंबर डालने के प्रति जागरूक करने समेत अन्य उपायों की जानकारी दी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पूजा पंडालों / स्थलों पर दर्शन हेतु आनेवाले पुरुष एवं महिलाओं के कतारबद्ध पंक्तियों के लिए अलग - अलग मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराई जाय एवं इस मौके पर यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु हरसंभव प्रयास किया जाए। साथ ही, लोगो की सुगमता को देखते हुए पूजा पंडालो से निश्चित दुरी पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था तथा सुगमतापूर्ण यातायात परिचालन के लिए कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने का निर्देश दिया। मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी पूजा पंडालो के आस-पास साफ-सफाई, आवश्यकतानुसार डस्ट का बिछाव तथा चलन्त शौचालय, अग्निशमन दल,  चिकित्सा दल, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। कहा कि पूजा पण्डालों एवं विजयादशमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम वाले स्थानों पर आगजनी से बचाव हेतु Fire Extinguisher एवं First Aid Box की समुचित व्यवस्था हो। साथ ही, मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित सभी  सड़को की आवश्यकतानुसार मरम्मती, साफ-सफाई, लाइटिंग तथा घाटों पर तैराक की उपलब्धता एवं पुलिस मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारदियार, परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल (भा.प्र.से.), निदेशक डीआरडीए अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी, थाना प्रभारी तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close