पटमदा : डिग्री कॉलेज महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रामकृष्ण महतो के नेतृत्व में मोर्चा के सदस्यों ने राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से उनके घोड़ाबांधा स्थित आवासीय कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। उंक्त ज्ञापन के माध्यम से काफी लम्बे समय से आंदोलनरत स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेज महाविद्यालय व झारखण्ड सरकार से अनुदानित कॉलेज को अधिग्रहण करने और सभी कार्यरत शिक्षक व शिक्षेतर कर्मचारियों की सेवा नियमित करने की मांग की गई। इस मुद्दे पर मोर्चा अध्यक्ष और सदस्यों की काफी समय तक मंत्री रामदास सोरेन से बातचीत हुई। मंत्री ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द मांगो को पूरा करने का भरोसा दिया। इस दौरान मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो0 विश्वनाथ महतो, प्रो0 कालीचरण महतो, सिल्ली कॉलेज के प्राचार्य अनंत कुमार महतो, पटमदा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य कृष्णपद महतो, डॉ0 नागेंद्र नाथ महतो, प्रो0 नरेंद्र हरि, प्रो0 एसके पति, डॉ0 देवी प्रसाद कुंडू, विश्वजीत महतो, प्रो0 माधूरी, डॉ0 शालीग्राम मिश्रा, प्रो0 बुद्धेश्वर महतो, प्रो0 श्रीकान्त माझी, प्रो0 माधो माझी समेत सभी स्थायी अनुदानित महाविद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments