सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत तथा उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने मंगलवार को विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर डिस्पैच सेंटर एवं रिसिविंग सेंटर के रूप में चिन्हित काशी साहू कॉलेज एवं वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डिस्पैच हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीएस आशीष कुमार अग्रवाल, निदेशक डीआरडीए अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments