धनबाद(Dhanbad) : बोकारो जिला अंतर्गत चास प्रखंड के बिजुलिया पंचायत स्थित टुघरी गांव निवासी साधु चरण रजक व पुतुल देवी के सबसे छोटे पुत्र विनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में पीएचडी कर रहे छात्र अशोक कुमार रजक ने यूजीसी में नेट/जेआरएफ -2024 की परीक्षा में जेआरएफ में सफलता पाया है। उसके शोध विषय का 'खोरठा भाषा के विकास में कोयलांचल के हिंदी एवं खोरठा साहित्यकारों का योगदान है। उनके शोध निदेशक कतरास कॉलेज कतरास के सहायक प्राध्यापक डॉ0 आशीष कुमार थे। उन्होंने महावीर उच्च विद्यालय, बिजुलिया, बोकारो से मैट्रिक व इंटर तथा चास कॉलेज चास से स्नातक, बीएसटी कॉलेज बोकारो से बीएड तथा डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी रांची से एमए (खोरठा) किया है। अशोक का मातृभाषा खोरठा रहा। खोरठा गाना के वे बहुत बड़े प्रेमी है। जब वे विनय तिवारी के साथ मिले तो वहीं से उनको खोरठा भाषा के पढ़ाई की प्रेरणा मिली। अशोक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ कोयलांचल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ0 रीता सिंह समेत डॉ0 मुकुंद रविदास को दिया है। बताया गया है कि पिछले दो वर्षों से लगातार डॉ0 आशीष कुमार एवं डॉ0 मुकुंद रविदास के दिशा निर्देश में इसकी तैयारी की जा रहा थी। अशोक के इस सफलता से उसके बड़े भाई मुकेश कुमार रजक तथा बड़ी भाभी संगीता कुमारी के साथ-साथ धर्मपत्नी लक्ष्मी कुमारी ने भी हर्ष व्यक्त किया है। उनका मानना है कि मंजिल प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी निरंतर व दृढ़ संकल्प के साथ तैयारी करते रहना चाहिए। एक दो बार की असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। पढ़ाई में गरीबी या अमीरी मायने नहीं रखता है। अशोक ने इस सफलता से चंदनक्यारी सहित झारखंड के सभी खोरठा भाषियों का नाम रोशन किया है। इस वर्ष खोरठा भाषा में मात्र एक ही प्रतिभागी का चयन हुआ है। खोरठा भाषा के सभी शिक्षकों ने कहा है कि इसकी सफलता से प्रेरित होकर अन्य विद्यार्थी भी अपने सपनों को पूरा करेंगे। बधाई देने वालों में रांची विश्वविद्यालय खोरठा भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 शशि कुमारी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी से विभागाध्यक्ष डॉ0 विनोद कुमार, डॉ0 अनाम ओहदार विभागाध्यक्ष राधा गोबिंद विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ0 अनाम ओहदार, डॉ. दिनेश दिनमणि, डॉ0 रितु घासी, डॉ0 रिया डे (सभी रांची विश्विद्यालय के), सहायक प्राध्यापक संदीप कुमार महतो, पांडव कुमार महतो, चंद्रदेव महतो, आनंद महतो, गीतकार व आहित्यपुर विनय तिवारी, डॉ0 कृष्णा गोप, श्याम सुंदर महतो, शांति भारत, महेंद्र प्रबुद्ध, गजाधर महतो, प्रयाग महतो, नेतलाल यादव, पांडव महतो, आनंद महतो, मुकेश महतो, सोनी कुमारी, अनुपमा कुमारी, शीला कुमारी, बबीता कुमारी, सोनाली कुमारी, चंद्रदेव महतो व सभी जेआरएफ शोधार्थियों ने बधाई दी है।
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
--ADVERTISEMENT--
.
.
.
0 Comments