Breaking News

काशीडीह के डायरिया प्रभावित मरीजों का हाल जानने सीएचसी पहुंचे आजसू कार्यकर्ता AJSU workers reached CHC to know the condition of diarrhea affected patients of Kashidih

पटमदा : पटमदा प्रखंड के महुलबना पंचायत अंतर्गत काशीडीह गांव के डायरिया प्रभावित मरीजों का हालचाल जानने आजसू पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के निर्देश पर माचा सीएचसी पहुंचे। वहां उन्होंने बेहतर चिकित्सा के लिए चिकित्सा प्रभारी डॉ0 कृष्टोफर बेसरा से मांग की। आजसू जिला सचिव रामकृष्ण महतो और प्रखंड अध्यक्ष अजीत महतो ने सभी मरीजों को समय पर देखरेख करने सहित जरूरत की दवाईयां और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान रामकृष्ण महतो, अजीत महतो, किशोर सिंह, मानिक महतो, गोपाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close