कांड्रा : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह गांव के सरस्वती मंदिर के समीप 15वें वित्त आयोग के मद से जिला परिषद से निकाली गई निविदा में जलमीनार निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। जिला परिषद् निधि से स्वीकृत लगभग 4 लाख 78 हजार 600 की राशि से बनने वाले इस सोलर जलमीनार के निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिप सदस्य पिंकी मंडल के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। ज्ञात हो कि यहां जलमिनार लगने से गांव के 800 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। भूमिपूजन होने से गांव के लोगो में खुशी का माहौल है। ग़ौरतलब है कि जलमीनार ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब जलमीनार लगने से पेयजल की सुविधा का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। इस मौके पर वार्ड सदस्य वीणा रानी मंडल, अजय मंडल, ग्राम प्रधान रघुनाथ मंडल, पूर्व वार्ड सदस्य कविलाल मंडल, विमल मंडल, दिलीप मंडल, बादल मंडल, ममता मंडल के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments