Breaking News

जादूगोड़ा में यूरेनियम के जनक डॉ0 होमी जे.भाभा की मनाई गई 115वीं जयंती, तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि 115th birth anniversary of Dr. Homi J. Bhabha, the father of uranium, celebrated in Jaduguda, officials of Tummapalli Uranium Project paid tribute

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा  में यूरेनियम  के जनक डॉ0 होमी जे. भाभा की  शुक्रवार को 115वीं जयंती मनाई गई । यूसिल की आंध्र प्रदेश की तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में मुख्य कार्यक्रम आयोजित की गई जहा कंपनी के अधिकारियों व अन्य कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा में यूरेनियम की खोज  में उनकी अग्रणी भूमिका थी। इस मौके पर यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तुम्मलापल्ली  इकाई के महाप्रबंधक(ईएस) एमएस.राव, डीजीएम(मिल) सुमन सरकार, डीजीएम (खान) किशोर भगत आदि की अगुआओं में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर एक तकनीकी अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के निदेशक एवं प्रमुख डॉ0 भवानी उपस्थित थी। उन्होंने परमाणु, औद्योगिक, चिकित्सा, कृषि, खाद्य और कई अन्य क्षेत्रों में बीआईएस के महत्व से संबंधित जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की एंकरिंग एन.वी.राजेश एवं पी. श्रीहर्ष ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अमजद अली ने दिया।। इस दौरान सी.मथिवानन और बी.श्रीकांत ने डॉ0 भवानी को स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया। साथ ही, सुमन सरकार ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान यूसील, एएमडी, बीएआरसी, एसएमएस के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से संजय  चटर्जी, डॉ0 बी.नवीन कुमार रेड्डी, वासुदेव रेड्डी, विजय कुमार, एल.राजेश, एल.के.रंगैया, एल.के.राव, के.नागराजू, जे.डी.कन्नन, टीसीएस रेड्डी, विपिन कुमार शर्मा, बिटिहोत्री, सूर्यभानु सिंह, हिमांशु तिवारी, एनवीवीएस बाबू, मोहन रेड्डी, एन.वी.रेड्डी, पीके नायक, बीटी राव, ई.राजू, मो0 मुनीर, गणेश, सतीश बित्रा, नरेंद्र, किरुपकरण, इलावरसु आदि उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close