पटमदा : पटमदा प्रखंड के बिडरा ग्राम संसद भवन में शुक्रवार को बांगुडदा आजीविका महिला संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के एजीएम की वार्षिक आमसभा सम्पन्न हुई। आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू उपस्थित थे। महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं स्वाबलंबी बनकर परिवार के भरण पोषण के साथ साथ परिवार के उत्थान में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। जेएसएलपीएस से जुड़कर महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए कई लाभकारी योजनाओ को संचालित किया जा रहा हैं। बताया कि बांगुडदा और लक्षीपुर आजीविका महिला संगठन के भवन निर्माण करवाने की अनुशंसा विधायक मंगल कालिंदी द्वारा डीडीसी को किया गया हैं।उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जयंती मांझी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन आरती महतो द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को जेएसएलपीएस के सुभाष कुमार, मुखिया दीपक कोड़ा, पत्रकार मिथिलेश तिवारी सहित कई अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के सफल संचालन में बांगुडदा आजीविका महिला संगठन की जयंती मांझी, आरती महतो, छाया महतो, स्मृति महापात्र, नमोमी महतो, स्वेता मिश्रा, जयंत दास, जयपाल बोदरा समेत छह पंचायतों में कमलपुर, ओड़िया, कसमार, बनकुचिया, कुमीर, बांगुडदा आदि की 558 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल थी।
0 Comments