Breaking News

राज्यपाल ने गिरिडीह में आधुनिक रक्त अधिकोष भवन रखी आधारशिला Governor laid the foundation stone of modern blood bank building in Giridih

गिरिडीह : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, गिरिडीह शाखा परिसर में आधुनिक रक्त अधिकोष भवन का शिलापट्ट अनावरण कर विधिवत शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह भवन समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है और इसके महत्व की आवश्यकता भविष्य में और भी बढ़ने वाली है। उन्होंने इस परियोजना को समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिस तरह से यह संस्था वर्षों से समर्पण भाव से लोगों की सेवा करती आई है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी यह संस्था इसी निष्ठा से जनसेवा का कार्य करती रहेगी। इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का गिरिडीह जिले के मधुबन मोड़, चिरकी में मारवाड़ी संघ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर राज्यपाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे राज्य के विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा उन्होंने गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड स्थित औहदार टोला-1 के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिका और सहिया से संवाद कर बच्चों को प्रदान किए जाने वाले पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के संबंध में जानकारी ली। राज्यपाल ने बच्चों से भी बातचीत की। इसी क्रम में उनके द्वारा एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न किया गया। इसके अलावा राज्यपाल  ने गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड स्थित पीएम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का दौरा कर वहां की छात्राओं से संवाद किया। बातचीत के दौरान एक छात्रा ने राज्यपाल से उनके जीवन के अनुभवों के बारे में जानने की इच्छा व्यक्त की। इस पर उन्होंने कहा कि आप सभी को शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। आज की लड़कियाँ कमजोर नहीं हैं, वे शिक्षा में लगातार आगे बढ़ रही हैं। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों की बच्चियों के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की स्थापना की है ताकि वे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर जीवन में प्रगति कर सकें। इसके उपरांत एक अन्य छात्रा ने उनसे पूछा कि वे इस पद तक कैसे पहुंचे।
इस मौके पर राज्यपाल ने अपनी राजनीतिक यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि वे इमरजेंसी के दौरान जेल भी गए थे, लेकिन हर व्यक्ति की यात्रा और परिस्थितियाँ अलग-अलग होती हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि 'मेहनत कर आगे बढ़ें और अपनी पहचान बनाएं ताकि आपका परिवार आप पर गर्व कर सके।' इस अवसर पर उन्होंने 12वीं कक्षा की छात्रा रानी हेंब्रम को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर और 10वीं कक्षा की छात्रा अनिता कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत भी किया।
इसके अलावा राज्यपाल ने गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड स्थित पोरदाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दौरा किया और वहां की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतीक्षा कक्ष, ओपीडी, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष और टीकाकरण कक्ष में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने सीएचओ, एएनएम और अन्य उपस्थित कर्मचारियों से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति सचेष्ट हैं और उनके इलाज हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। इसी उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई, जिसके तहत प्रत्येक नागरिक को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को यह भी कहा कि उनका दायित्व है कि वे यहां आने वाले मरीजों का पूरे समर्पण से इलाज करें।
इस दौरान राज्यपाल ने एक नवजात शिशु की मां को मैटरनिटी किट प्रदान किया जिससे वहां उपस्थित सभी को प्रोत्साहन मिला। इस मौके पर जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार, रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष, सचिव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close