●अस्पताल, कार पार्किंग, क्रिकेट मैदान व कंपनी क्षेत्र में सौंदरीयकरण तथा आधुनिकीकरण से कर्मचारियों के खिले चेहरे
जादूगोड़ा : यूसील के तकनीकी निदेशक मनोज कुमार के झारखंड से बाहर आंध्र प्रदेश स्थित कंपनी की तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट में तीन दिवसीय दौरे से कंपनी का अस्पताल, कार पार्किंग और क्रिकेट मैदान चकाचक हो उठा। इसके लिए क्षेत्र के लोग वर्षों से तरस रहे थे। कंपनी क्षेत्र में सौंदरीयकरण व आधुनिकीकरण से कर्मचारियों के चेहरे भी खिल उठे। उसे कम समय में ही डिप्टी अधीक्षक (सिविल) यशवंत एच ने उद्घाटन के लिए तैयार किया। कंपनी के महाप्रबंधक एमएस राव, यूनिट हेड सुमन सरकार, खेल सचिव के0 नागराजू, कार्मिक महाप्रबंधक संजय चटर्जी के संयुक्त प्रयास से तुम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट के अस्पताल की तार से घेराबंदी, पेंटिंग, गेट निर्माण और बेहतर सड़क बनाया जा सका। कंपनी के पास आधुनिक व सुसज्जित खेल मैदान नहीं था। कार पार्किंग को लेकर भी कोई खास अच्छी व्यवस्था नहीं थी जिसे यूसील के तकनीकी निदेशक मनोज कुमार के दौरे के बाद नया लुक मिला। इसका जिसका कंपनी के नवनिर्वाचित तकनीकी निदेशक मनोज कुमार के हाथो की गई। इस दौरान क्षेत्र को हरा-भरा करने के लिए श्री कुमार ने पौधारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा दिया। मौके पर कंपनी के तकनीकी निदेशक मनोज कुमार, महाप्रबंधक एसएस राव, यूनिट हेड सुमन सरकार, किशोर भक्त, के0 नाग राजू, वाई0 यशवंत, डॉ0 हेमा बिंदु, केके राव, सी0 मैतिवानन, एसएस गुप्ता, बिपिन शर्मा, रितेश कुमार समेत काफी संख्या में यूसील के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments