एसएस प्लस टू उवि में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
गम्हरिया : राज्य संपोषित+2 उच्च विद्यालय गम्हरिया में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से महान शिक्षाविद सह पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात, विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं, कर्मचारियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर अपने सम्बोधन में डीईओ जितेंद्र सिन्हा ने कहा कि शिक्षकों की भाषा बच्चे ही समझते हैं। उनके द्वारा दिए गए ज्ञान से बच्चे अपने जीवन को प्रकाशमय बना सकते हैं। उन्होंने बच्चों को राधाकृष्णन के जीवन से सीख लेने और उनके बताए मार्ग पर चलने को कहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएसई कैलाश मिश्रा ने शिक्षकों को सदा सम्मान करना चाहिए। कहा कि शिक्षकों और बच्चों के बीच प्रगाढ़ प्रेम का सम्बंध होता है। अतः शिक्षकों के प्रति आदर का भाव रखें और अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण कर परिवार, समाज और देश का नाम रौशन करें। कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिठाई लाल यादव ने भी सम्बोधित किया।कहा कि शिक्षक समाज के आइना होते हैं। इससे पूर्व उन्होंने शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, संगीत समेत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस दौरान बच्चो द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान कर उन्हें सम्मान दिया गया।इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, इंदु प्रसाद, पुष्कर सुमन, आशीष कुमार रवि समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0 Comments