Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो में 461 करोड़ से बनने वाले फ्लाई ओवर निर्माण का भूमिपूजन कर शुभारंभ Health Minister Banna Gupta inaugurated the construction of flyover in Mango by doing Bhoomi Pujan of Rs. 461 crores

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड से साकची के बीच फ्लाई ओवर निर्माण की योजना के क्रियांवयन को लेकर शुक्रवार को भूमिपूजन किया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसका विधिवत भूमिपूजन किया कर पिल्लर निर्माण  की नींव डाली। इस मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, टाटा स्टील के पदाधिकारी प्रणय सिन्हा, अमित सिंह, आरके सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि यह फ्लाई ओवर उनका सपना था। इसके निर्माण होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। गौरतलब है कि करीब 461 करोड़ रुपये की योजना के तहत इस फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा। बताया गया है कि इस फ्लाईओवर में कुल 42 पिलर होंगे जिसमे करीब 252 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जरूरत पड़ी तो इस योजना का आकार भी बढ़ाया भी जा सकता है ताकि लोगों को जाम से मुक्ति दिलाया जा सके। इस दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी कहते थे कि यह काम नहीं होगा। इसका नक्शा खराब है। विद्वान व्यक्ति भी बोलते थे यह गलत फ्लाईओवर है। इसका एनओसी टाटा स्टील नहीं देगी। लेकिन आज सब कुछ हुआ है और काम धरातल पर उतरेगा। करीब 18 माह में इसको पूरा करने की योजना है। उसके बाद जमशेदपुर और मानगो के लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close