Breaking News

वार्ड- 32 मे पाईपलाइन सहित डीप बोरिंग अधिष्ठापित करने का कार्य शुरूWork of installing deep boring along with pipeline started in Ward- 32

वार्ड 31/32 में चार स्थाई छठ घाट का शीघ्र निर्माण का होगा प्रयास- पुरेंद्र
आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित वार्ड नंबर 32 अंतर्गत रोड नंबर- 14/15 में (पश्चिम तरफ) पाइपलाइन से जलापूर्ति हेतु डीप बोरिंग का कार्य शनिवार को सुबह प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह का रोड नंबर- 15/14 के निवासियों ने आभार प्रकट करते हुए वार्ड- 31/ 32 में चार स्थाई छठ घाट के निर्माण की मांग रखी।पाइपलाइन सहित डीप बोरिंग का काम शुरू होने के अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह ने उपस्थित लोगों को छठ घाट निर्माण कराए जाने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वार्ड- 31/32 में आवश्यकतानुसार हाई मास्ट लाइट भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद रोड नंबर- 20/ 21/ 22 को पाइप लाइन से जलापूर्ति करने हेतु रोड नंबर- 21 (पूरब तरफ) में डीप बोरिंग होगा। साथ ही, पूरे रोड नंबर-19 में पाइप लाइन से जलापूर्ति करने हेतु रोड नंबर- 19 संतोष झा के घर के निकट डीप बोरिंग होगा। इस दौरान ओम प्रकाश, राहुल राय, आकाश मिश्रा, विनोद सिंह, राजकुमार मिश्रा, चुन्नू मिश्रा, पंकज सिंह, कुंवर जी, राम भजन शर्मा, जयचंद सिंह, केके श्रीवास्तव, पंकज भारती, सागर सिंह, कौशल श्रीवास्तव, एलजी सिंह, अनिल यादव, मुकेश झा, सुबोध विश्वकर्मा, अजय पांडे, नरेंद्र ठाकुर, निर्मल खान, अधिवक्ता ऋषि गुप्ता, अजय सारांश, आसाराम, एसएन यादव, देव प्रकाश, मिथिलेश कुमार झा सहित कई लोग उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close